लुधियाना, सितम्बर 18 -- पंजाब की लुधियाना पुलिस ने एक दिल दहला देने वाले मामले का पर्दाफाश किया है। अमेरिका से आई 69 वर्षीय एनआरआई महिला रूपिंदर कौर की हत्या उसके यूके निवासी 67 वर्षीय मंगेतर ने एक "कॉन्ट्रैक्ट किलर" के जरिए कराई थी। वजह- शादी से मुकरना और उससे छुटकारा पाना था।मामला क्या है पुलिस के अनुसार, पीड़िता रूपिंदर कौर मूल रूप से लुधियाना की रहने वाली थी और लंबे समय से अमेरिका में बस गई थी। कुछ माह पहले वह लुधियाना आई थी और किला रायपुर गांव में रह रही थी। पुलिस जांच में सामने आया कि रूपिंदर ने शादी के वादे पर यूके निवासी एनआरआई चरणजीत सिंह से मुलाकात की थी। दोनों की पहचान एक वर्ष पहले शादी डॉट कॉम वेबसाइट के जरिए हुई थी।हत्या की साजिश इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, लुधियाना के इंस्पेक्टर सुखजिंदर सिंह ने बताया कि चरणजीत स...