सोनीपत, अक्टूबर 5 -- सोनीपत पुलिस ने हनीट्रैप और ब्लैकमेलिंग के बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने दिल्ली के नरेला के रहने वाले एक परिवार के पांच लोगों सहित नौ को गिरफ्तार किया है। गिरोह पर फैक्टरी मालिक को रेप के झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर 40 लाख रुपए की जबरन वसूली की कोशिश का आरोप है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान गिरोह की सरगना दिल्ली के नरेला की शिवानी, उसकी मां रेखा, बहन तान्या, नंदिनी, भाई साहिल व तरुण, नरेला के शुभम, रोहिणी के यतेंद्र व आशीष और अभिषेक के रूप में हुई है। थाना कुंडली पुलिस और स्पेशल एंटी गैंगस्टर यूनिट सेक्टर-7 की संयुक्त कार्रवाई में गिरोह को पकड़ा गया। आरोपियों को कोर्ट में पेश​ किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।दोनों के बीच आपसी सहमति से संबंध बने, लेकिन. डीसीपी प्रबीना पी. ने बत...