पटना, जून 15 -- पटना से सटे दुल्हिनबाजार थाने के झबूचक गांव में शुक्रवार की देर रात एक महिला की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई। मृतक की पहचान सतेंद्र बिंद की पत्नी राधिका देवी (50) के रूप में हुई है। परिजनों का आरोप है कि पुलिस की पिटाई से महिला की जान गई है। वहीं, महिला की मौत से गुस्साए ग्रामीण सड़क पर आ गए। ग्रामीणों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पाली-मसौढी मुख्य सड़क को इचीपुर के पास टायर जला और शव रखकर जाम कर दिया। मृतका की बहू जीरा कुमारी ने बताया कि शुक्रवार रात लगभग 12 से 1 बजे के आसपास दुल्हिनबाजार थाने की पुलिस अपरहण के केस में आरोपित को पकड़ने छत के रास्ते घर में घुस गई और मुझे और मेरी सास को मारने लगी। पुलिस की पिटाई से सास बेहोश हो गई। मैंने सास को उठाने की कोशिश की पर वह उठ न सकी। एक महिला पुलिसकर्मी ने कहा कि प्याज सुंघ...