अररिया, मार्च 2 -- अररिया,निज संवाददाता अररिया-पूर्णिया फोरलेन पर कुसियारगांव इलाके में अपराधियों ने दुस्साहस दिखाते हुए अररिया से पूर्णिया जा रही बस में लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया। अपराधियों ने हथियार के बल पर बस में बैठे प्याज व जूट व्यापारी से ढाई लाख रुपए लूट लिया। लूट की इस वारदात को कुसियारगांव पार्क के समीप अंजाम दिया। घटना शुक्रवार देर शाम की बताई जाती है। मिली जानकारी के अनुसार अररिया से पूर्णिया जा रही हम सफर बस को अपराधियों ने अपना निशाना बनाया। बस शुक्रवार की शाम अररिया बस स्टैंड से चली थी जैसे ही बस कुसियारगांव के पास पहुंची कि दो बाइक पर सवार चार बदमाशों ने ओवरटेक कर पार्क के समीप बस को रुकवाया और फिर एक बदमाश चालक को पिस्टल सटाये रखा, जबकि दो बदमाश बस में सवार प्याज व जूट व्यापारी से रुपए से भरा थैला छिनने लगा। विरोध कर...