साहिबगंज, सितम्बर 28 -- तीनपहाड़। तीनपहाड़-राजमहल मुख्य सड़क पर झपाई पुल के पास शनिवार की सुबह एक पिकअप बोलेरो डब्लू (बी57डी6117) दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जानकारी के अनुसार उक्त वाहन में प्याज लोड था । राजमहल की ओर से बोरियो की ओर जा रहा था । इसी दौरान झपाई पुल के पास रास्ते में ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया। दूसरे वाहन के सहयोग से उक्त दुर्घटनाग्रस्त वाहन के प्याज को दूसरे वाहन मंे लोड कर ले जाया गया। बीच सड़क पर पिकअप बोलेरो दुर्घटना होने से दोनो छोर पर बड़ी वाहनों की लम्बी कतार लग गई। काफी मशक्कत के बाद दुर्घटनाग्रस्त को अन्य वाहन के सहयोग से सड़क किनारे साइड कर परिचालन शुरू कराया गया। ऑटो के धक्के से महिला गंभीर रूप से घायल बोरियो, प्रतिनिधि। बोरियो- साहिबगंज मुख्य पथ के बंदरकोला स्थित कस्तूरबा गाधी आवासीय विद्यालय के पास ऑटो में सवार वनगांवा की प...