हाजीपुर, अगस्त 17 -- महुआ । एक संवाददाता प्याज लेकर उत्तर प्रदेश जा रहे ट्रक की आरा में खड़े टक्कर हो गई। हादसे में ट्रक के खलासी की मौत हो गई, जबकि चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। चालक और खलासी चचेरे भाई थे। घटना गुरुवार की आधी रात को आरा के जगदीशपुर में हुई। मृत खलासी का शव शुक्रवार को गांव लाया गया। जहां उसे देखने के लिए दरवाजे पर भारी भीड़ उमड़ पड़ी। हादसे के कारण परिजनों में कोहराम मच गया। मृत खलासी 17 वर्षीय अमन कुमार महुआ थाने के लक्ष्मीनारायणपुर पंचायत के वार्ड संख्या 03 शाहपुर चकूमर निवासी हरिश्चंद्र राय का इकलौता पुत्र था। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार अमन मैट्रिक पास करने के बाद बीते दो वर्षों से अपने चचेरे भाई ट्रक चालक विनोद राय के साथ खलासी का काम करने लगा। लोगों ने बताया कि विनोद राय प्याज लेकर यूपी जा रहे थे। इसी...