नई दिल्ली, दिसम्बर 9 -- वैसे तो प्याज और लहसुन खाने का जायका बढ़ाते हैं, लेकिन यही प्याज और लहसुन एक दंपति की 23 साल पुरानी शादी टूटने का कारण बन गए। पति-पत्नी के बीच विवाद रसोई से शुरू हुआ और तलाक तक पहुंच गया। दरअसल, पत्नी की प्याज एवं लहसुन न खाने की आदत थी तथा इसे लेकर उनके बीच लंबे समय से तनाव था। गुजरात हाईकोर्ट ने अहमदाबाद की एक पारिवारिक अदालत ने तलाक के फैसले को बरकरार रखा, जिससे पति-पत्नी के बीच दो सबसे आम चीजों प्याज और लहसुन के सेवन को लेकर लंबे समय से जारी विवाद का अंत हो गया। न्यायमूर्ति संगीता विशेन और न्यायमूर्ति निशा ठाकोर की खंडपीठ ने विवाह विच्छेद को चुनौती देने वाली महिला की अपील को खारिज कर दिया। पत्नी स्वामीनारायण संप्रदाय को मानती थी दंपति के बीच 'झगड़ा' पत्नी के प्याज और लहसुन न खाने के कारण हुआ। पत्नी ने अपनी अपील...