मिर्जापुर, सितम्बर 2 -- ड्रमंडगंज, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय थाना क्षेत्र के मिर्जापुर-रीवा राष्ट्रीय राजमार्ग पर ड्रमंडगंज घाटी के बड़का मोड़ घुमान से दो सौ मीटर पहले सोमवार की शाम ब्रेक फेल हो जाने से प्याज लदे ट्रक ने आगे चल रहे केला लदे डीसीएम में टक्कर मार दिया। इससे दोनों वाहन घाटी में पलट गए और ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं डीसीएम चालक व खलासी को मामूली चोटें आई हैं। मध्यप्रदेश के रीवा से वाराणसी प्याज लादकर जा रहा ट्रक जैसे ही ड्रमंडगंज घाटी के बड़का मोड़ घुमान से दो सौ मीटर पहले पहुंचा। तभी अचानक ब्रेक फेल हो गया। अनियंत्रित ट्रक बुरहानपुर से केला लादकर वाराणसी जा रहे डीसीएम में पीछे से टकरा गया। इससे दोनों वाहन पलट गए। राहगीरों की सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष ब्रह्मदीन पांडेय एसआई अखिलेश यादव,सुभाष यादव व टीपी सिंह ने प...