नई दिल्ली, जुलाई 14 -- यूपी के मुजफ्फरनगर में एक बार फिर कांवरियों ने उत्पात मचाया है। कांवड़ियों के एक समूह ने यहां एक ढाबे में जमकर तोड़फोड़ की। उनका आरोप है कि ढाबे के मालिक मुस्लिम है लेकिन अपनी पहचान उसने ढाबे पर नहीं लिखी थी। घटना मीरापुर में हाईवे पर सैनी भट्टा चौक के पास हुई। ढाबे का नाम लकी शुद्ध भोजनालय है। कांवड़ियों ने यहां रविवार की दोपहर भोजन किया और जमकर उत्पात मचाया था। मुजफ्फरनगर के ही एक ढाबे पर इसी तरह की एक घटना कुछ दिनों पहले कांवड़ियों के एक समूह ने की थी। खाने में प्याज परोसे जाने का आरोप लगाते हुए ढाबे में तोड़फोड़ की थी। कांवड़ियों ने ढाबे के फर्नीचर, रसोई समेत अन्य सामानों को नुकसान पहुंचाया था। मीरापुर के एसएचओ बबलू सिंह ने बताया कि कुछ कांवड़ियों ने पास के एक ढाबा मालिक के साथ मिलकर लकी शुद्ध भोजनालय के मालिक स...