भदोही, जनवरी 1 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। प्याज की नर्सरी तैयार होते ही किसान खेती में जी-जान से जुट एग हैं। जिले में बीस हेक्टेयर से ज्यादा प्याज की खेती होने की उम्मीद है। जिला उद्यान विभाग द्वारा 15 हेक्टेयर प्याज खेती का लक्ष्य तय है। जबकि शेष किसान निजी दुकानों से प्याज का बेहन क्रय कर खेती कर रहे हैं। प्याज की फसल पर तापमान, मृदा का प्रकार और बीज की गुणवत्ता का जांच करना जरुरी है। प्याज पौधों की वृद्धि के लिए तापमान 20 से 25 डिग्री सेल्सियस होना चाहिए। अक्टूबर माह में ही किसान प्याज की नर्सरी डाल चुके थे। अब नर्सरी तैयार हुई तो उसे लगाने का काम शुरु हो गया है। रबी प्याज की अच्छी फसल तैयार हो इसलिए पोषक तत्व का प्रबंधन करना जरुरी है। किसान 20 से 25 टन प्रति हेक्टेयर की दर से गोबर की खाद क्यारियों में तैयार करने के पूर्व सामान रुप से खेत...