चतरा, अप्रैल 25 -- पत्थलगड्डा, प्रतिनिधि। इन दिनों पत्थलगड्डा में प्याज की कीमत काफी कम हो गई है, खुला बाजार में अभी पांच से छह रुपए प्रति किलोग्राम बिक रहा है। जिससे किसानों में काफी मायूसी है। पहले किसानों की जेब को टमाटर, फूलगोभी व बंधागोभी ने ढीली कर दी। उसके बाद अब प्याज़ भी किसानों के लिए सिरदर्द बनीं हुई है। बे मौसम बारिश से किसानों के प्याज़ ख़राब होने की शिकायत है, जिसके बाद बिहार, बंगाल, उत्तरप्रदेश एवं उड़ीसा के विभिन्न बाजारों में अचानक तेज़ी से प्याज़ की कीमतों में भारी गिरावट आई है। स्थानीय व्यापारियों ने बताया कि दूसरे राज्यों के बाजारों में जहां प्रतिदिन पत्थलगड्डा के किसानों की सब्जियों की मांग होती है। वहां पर प्याज के सड़न के कारण लोग लेने को तैयार नहीं हैं। वहीं गोला, नासिक और बंगाल के प्याज की मांग बढ़ गई है। जिसके कारण प...