कौशाम्बी, दिसम्बर 13 -- मंझनपुर, संवाददाता। डीएम डॉ. अमित पाल ने स्थाई गो-आश्रय स्थल का पिछले दिनों निरीक्षण किया था। निरीक्षण के दौरान पाई गई खामियों को उन्होंने गम्भीरता से लिया। मामले में पशु चिकित्साधिकारी डॉ. योगेश सिंह से स्पष्टीकरण तलब किया है। डीएम ने पशु चिकित्सा अधिकारी को जारी किये गए पत्र में स्पष्ट किया कि उनके निरीक्षण के दौरान गोशाला में साफ-सफाई व्यवस्था ठीक नहीं पाई गई। गोवंश को ठंड से बचाव के लिए मोटी तिरपाल की जगह पालीथीन से ढका पाया गया जो हवा में उड़ रही थी। गोवंशों के लिए हरा चारा उपलब्ध नहीं था। इसके अलावा गोशाला में संरक्षित 348 गोवंशों के लिए स्टोर में पर्याप्त भूसा भी उपलब्ध नहीं था। इतना ही नहीं सामग्री से सम्बंधित स्टाक रजिस्टर भी अद्यतन नहीं पाया गया। ठीक से चारा पानी न होने के कारण गोवंश दुर्बल अवस्था में मिले...