देहरादून, नवम्बर 11 -- पौड़ी। जिलाधिकारी पौड़ी स्वाति एस. भदौरिया ने पौड़ी से पैडुल के बीच सतपुली-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने लोक निर्माण विभाग राष्ट्रीय राजमार्ग खण्ड के अधिकारियों से पैच रिपेयर कार्यों की प्रगति पर विस्तार से जानकारी ली। पूर्व में सड़कों को गड्ढामुक्त करने के लिए सभी उपजिलाधिकारियों एवं अधिशासी अभियंताओं द्वारा मिशन मोड पर कार्य किया गया था। लेकिन कतिपय स्थानों पर कार्य अधूरा होने का मामला जिला प्रशासन के संज्ञान में आया। जिस पर जिलाधिकारी द्वारा उप जिलाधिकारी को पौड़ी-सतपुली मार्ग के निरीक्षण के निर्देश दिए गए। उपजिलाधिकारी द्वारा भेजी गई रिपोर्ट के अनुसार, पौड़ी से बुआखाल के बीच कार्य करवाया गया था, परन्तु उससे आगे कार्य शुरू नहीं पाया गया। जिलाधिकारी ने स्वयं मौका निरीक्षण किया। म...