देहरादून, दिसम्बर 25 -- पौड़ी। बांग्लादेश में पिछले सप्ताह हिंदू युवक दीपू चंद्र दास की हत्या के विरोध में पौड़ी में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने प्रदर्शन किया। विरोध जताते हुए बांग्लादेश सरकार का पुतला फूंका। गुरुवार को विश्व हिन्दू परिषद् व बजरंग दल ने पौड़ी बस स्टेशन के पास बंगलादेश में हिन्दू समाज की वर्तमान दशा, अत्याचार और हत्याओं के विरोध में रोष जाहिर किया। कहा कि आज हिंदू सुरक्षित नही है। प्रदर्शनकारियों ने इस दौरान आतंकवाद और बांग्लादेश सरकार का पुतला भी फूंका। वक्ताओं ने कहा कि ऐसा लगता है कि बांग्लादेश में अब हिन्दू सहित अन्य सभी अल्पसंख्यक सुरक्षित नहीं हैं। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि बांग्लादेश को हिंदुओ की सुरक्षा की जिम्मेदारी उठानी होगी। यदि वहां हिंदुओ पर अत्याचार होते हैं तो वह चुप नही रहेंगे। आज उत्तराखंड भी धर्मांतरण ...