देहरादून, दिसम्बर 8 -- पौड़ी। विकासखंड पौड़ी के गुलदार प्रभावित गजल्ड गांव में वन विभाग के प्रमुख सचिव आरके सुधांशु पहुंचे। इस दौरान उनको लोगो के आक्रोश का सामना करना पड़ा। आक्रोशित लोगो ने उनका घेराव भी किया। उन्होंने गुलदार के हमले में मारे गए राजेंद्र नौटियाल के परिजनों से मुलाकात की उन्होंने परिजनों को वन विभाग की ओर से हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। इस मौके पर उत्तराखंड वन विभाग के हाफ रंजन मिश्रा, गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पांडे, सीसीएफ धीरज पांडे, आकाश वर्मा जिलाधिकारी स्वाति भदौरिया आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...