देहरादून, दिसम्बर 8 -- पौड़ी। मानव-वन्यजीव संघर्ष को लेकर सोमवार को नागरिक कल्याण एवं जागरूक विकास समिति के नेतृत्व में लोगों ने डीएम परिसर के बाहर धरना दिया। समिति ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपते हुए 15 दिन में ठोस कार्रवाई की मांग भी की। ज्ञापन में हाल ही में गजल्ड और जयहरीखाल क्षेत्र में हुई मौतों का जिक्र करते हुए कहा गया कि लगातार बढ़ रही घटनाओं से लोग भय और असुरक्षा में जी रहे हैं। समिति ने आदमखोर घोषित गुलदारों को मारने के स्थायी आदेश, प्रभावित क्षेत्रों में सोलर फेंसिंग और रात में गश्त, मुआवजा राशि बढ़ाने, हथियार लाइसेंस प्रक्रिया सरल करने और स्थायी आयोग के गठन की मांग की है। समिति अध्यक्ष रघुवीर सिंह रावत ने कहा कि अब आश्वासनों से काम नहीं चलेगा। यदि मांगों पर ठोस कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन को व्यापक किया जाएगा।...