पौड़ी, मार्च 2 -- पौड़ी के पूरे सिविल लाइन मोहल्ले में अधिकांश जगह नालियां नहीं बनी हैं। एक-दो जगह जहां नाली बनी हैं वो भी गंदगी से पटी हैं। इससे गंदा पानी भी सड़क या सम्पर्क मार्गों पर ही बह रहा है। नाली नहीं होने की वजह से बहते गंदे पानी से रास्ते कीचड़ से दलदले हो चले हैं। इस कारण रास्ते गंदे तो हो ही रहे हैं वो इस वजह से टूट भी रहे हैं। बोले गढ़वाल अभियान के तहत मोहल्ले के परेशान व्यापारियों और स्थानीय निवासियों ने 'हिन्दुस्तान से बात कर अपनी दिक्कतें बयां कीं। -प्रस्तुति: अनिल भट्ट पौड़ी में मंडल और जिला मुख्यालय होने के चलते वैसे तो रास्ते, सफाई व्यवस्था और ड्रेनेज सिस्टम को चाक चौबंद होना चाहिए था लेकिन बावजूद इसके यहां इन सभी मामलों पर बरती जा रही लापरवाही आखिरकार जनता पर ही भारी पड़ रही है। दरअसल इन सभी कार्यों के लिये जिम्मेदार नगरपालि...