नई दिल्ली, दिसम्बर 5 -- आज से पौष मास लग गया है। 16 दिसंबर को खरमास प्रारंभ होगा, 14 जनवरी तक रहेगा उन्होंने बताया कि 16 दिसंबर को धनु संक्रांति के साथ खरमास प्रारंभ होगा, जो 14 जनवरी तक रहेगा। इस दौरान शादी, भूमि पूजन, मुंडन, जनेऊ और गृह प्रवेश जैसे शुभ कार्य नहीं किए जाते। ग्रह गोचर की बात की जाए तो इस महीने में बड़े गोचर होंगे। अधिकतर ग्रह धनु राशि में रहेगें। सिर्फ राहु कुंभ में, शनि मीन में और गुरु मिथुन में रहेंगे, बाकी शुक्र, मंगल, बुध और सूर्य धनु राशि में गोचर करेंगे। ग्रह गोचर 6 दिसंबर (शुक्रवार) को सुबह 7:46 बजे सूर्य और बुध की सटीक युति होगी। 7 दिसंबर (शनिवार) को सुबह 5:01 बजे मंगल धनु में गोचर वक्री होगा। 8 दिसंबर (रविवार) को सुबह 2:25 बजे सूर्य और बृहस्पति सटीक विपरीत स्थिति में होंगे। 11 दिसंबर (बुधवार) को सुबह 3:27 बजे शुक...