प्रयागराज, जनवरी 4 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। माघ मेला के पहले स्नान पर्व पर प्रयागराज से हवाई यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं के लिए स्थिति बेहद मुश्किल रही। शनिवार को शहर से केवल एक ही विमान सेवा संचालित हुई, जिसका सीधा असर किराये पर पड़ा। सामान्य से कई गुना तक किराया पहुंच गया। अकासा एयरलाइंस की प्रयागराज-मुम्बई एकमात्र फ्लाइट का किराया तीन जनवरी के लिए 16,949 रुपये तक रहा। जबकि सामान्य दिनों में इसी रूट पर किराया छह से सात हजार रुपये के बीच रहता है। सीमित उड़ान और स्नान पर्व पर बढ़ी मांग ने हवाई सफर को आम यात्रियों की पहुंच से बाहर कर दिया। दरअसल, वर्तमान में शनिवार को प्रयागराज एयरपोर्ट से सिर्फ एक ही विमान का संचालन हो रहा है। ऐसे में स्नान पर्व के दौरान बढ़ने वाली भीड़ का दबाव सीधे उसी एक फ्लाइट पर पड़ा। जिससे किराये में तेज उछाल...