कानपुर, जनवरी 1 -- कानपुर, प्रमुख संवाददाता। माघ मेला के पहले स्नान पर्व पौष पूर्णिमा पर श्रद्धालु स्वच्छ गंगा में डुबकी लगाएं, इसके लिए उद्योगों को बंद कर दिया गया है। 31 दिसंबर से 3 जनवरी तक कानपुर के चिह्नित उद्योग संचालित नहीं होंगे। आदेश का अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए जिला प्रशासन ने 7 टीमों का गठन किया है। सभी टीमों ने गुरुवार को 110 इकाइयों का निरीक्षण किया। सभी इकाइयां बंद पाई गईं। बंदी के पहले दिन सभी टीमों ने 108 औद्योगिक इकाइयों का जायजा लिया था। इनमें पनकी स्थित एक उद्योग संचालित होता मिला, जिसके खिलाफ उप्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड कार्रवाई की संस्तुति मुख्यालय कर रहा है। यूपीपीसीबी के क्षेत्रीय अधिकारी अजीत कुमार सुमन ने बताया कि शुष्क व आवश्यक उत्पाद वाले उद्योगों को ही माघ मेला स्नान पर्व के दौरान संचालन की इजाजत है। शेष, उ...