गिरडीह, जनवरी 4 -- झारखंडधाम, प्रतिनिधि। पौष पूर्णिमा पर शनिवार को जिले के प्रमुख शिव स्थल झारखंडधाम में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। कड़ाके की ठंड के बावजूद श्रद्धालुओं की आस्था में कोई कमी नहीं दिखी। अहले सुबह से ही भक्तों का आना जाना शुरू हो गया। सैकड़ों श्रद्धालुओं ने शिवगंगा में आस्था की डूबकी लगाई। स्नान के उपरांत भक्तों ने शिवलिंग पर जलाभिषेक किया एवं पूजा-अर्चना कर सुख-समृद्धि की कामना की। बता दें कि झारखंडधाम को जिले के प्रमुख शिवस्थली के रूप में जाना जाता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार यह स्थल कभी लंकापति रावण की तपोभूमि रहा है। वहीं महाभारत काल में अर्जुन ने भी यहां तपस्या की थी। इसी ऐतिहासिक और पौराणिक महत्व के कारण पौष पूर्णिमा जैसे पर्वों पर यहां श्रद्धालुओं की विशेष भीड़ देखने को मिलती है। इस अवसर पर मंदिर परिसर हर-हर म...