बदायूं, जनवरी 3 -- बदायूं। पौष पूर्णिमा पर कछला में भागीरथ घाट पर गंगा स्नान शनिवार तीन जनवरी को ब्रह्ममुहूर्त से होगा। इसके बाद माघ महीना शुरू हो जायेगा। माघ महीने में जनपद के गंगा घाट पर माघ मेला लगता है और प्रमुख पर्वों पर गंगा स्नान होता है। इसको लेकर जिला प्रशासन ने मजिस्ट्रेट अफसर नामित करते हुए तैनात कर दिये हैं। डीएम अवनीश राय ने जनवरी से फरवरी तक आयोजित होने वाले माघ मेला के तहत गंगा स्नान पर्वों को शांतिपूर्ण, सुरक्षित एवं सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के लिए जिले के घाटों पर मजिस्ट्रेट अफसरों की तैनाती कर दी है। माघ मेले के दौरान पौष पूर्णिमा तीन जनवरी, मकर संक्रांति 15 जनवरी, मौनी अमावस्या 18 जनवरी, बसंत पंचमी 23 जनवरी, माघी पूर्णिमा एक फरवरी को एवं महाशिवरात्रि 15 फरवरी के अवसर पर श्रद्धालुओं का गंगा स्नान होगा। इसको लेकर श...