रामगढ़, जनवरी 3 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि कैथा स्थित श्री जगन्नाथ मंदिर में पौष पूर्णिमा के पावन अवसर पर शनिवार को श्रद्धा और भक्ति के साथ विशेष पूजन-अर्चन का आयोजन किया गया। पूर्णिमा के शुभ मुहूर्त में भगवान जगन्नाथ, माता सुभद्रा और भैया बलराम का भव्य श्रृंगार हुआ। इसके बाद भगवान को फल और मिष्ठान का भोग अर्पित किया गया। दोपहर में विशेष रूप से खिचड़ी, खीर और मालपुआ का महाभोग भगवान को लगाया गया। इस अवसर पर मंदिर परिसर में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। प्रातःकाल से निरंतर पूजा-अर्चना का क्रम चलता रहा। इस बार ज्ञान ब्रह्म पाठक ने भोग अर्पित किया, जिसमें मंदिर के मुख्य पुजारी भागवत चटर्जी ने विधि-विधान से पूजा संपन्न कराई। भोग अर्पण के पश्चात इस्कॉन की ओर से भव्य हरिनाम कीर्तन का आयोजन किया गया। "हरे राम हरे कृष्ण" की मधुर ध्व...