बिहारशरीफ, जनवरी 1 -- पौष पूर्णिमा कल, मोक्ष के द्वार खुलने का पुण्य अवसर स्नान, दान और जप तप कर करेंगे पूजा अर्चना पावापुरी, निज संवाददाता। हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखने वाली पौष पूर्णिमा का पर्व शनिवार को श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया जाएगा। धर्मग्रंथों के अनुसार पौष मास की पूर्णिमा तिथि पर स्नान, दान और जप-तप करने से मोक्ष की प्राप्ति होती है। इस दिन किए गए पुण्य कर्म कई जन्मों के पापों का नाश कर मनुष्य को वैकुंठ और मोक्ष का मार्ग प्रशस्त करते हैं। पौष पूर्णिमा को लेकर पावापुरी सहित आसपास के क्षेत्रों के मंदिरों और धार्मिक स्थलों में तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सुबह से ही श्रद्धालु पवित्र सरोवरों और नदियों में स्नान कर भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा-अर्चना करेंगे। मान्यता है कि इस दिन किया गया गंगा स्नान, दान और व्रत अक्षय फल ...