प्रयागराज, दिसम्बर 28 -- प्रयागराज, संवाददाता। जगत तारन गोल्डेन जुबिली कॉलेज में रविवार को रवीन्द्र संगीत व बंगाल के लोक गीतों की प्रस्तुतियों ने लोगों का मन मोह लिया। मौका था बंगाली सोशल एंड कल्चरल एसोसिएशन की ओर से आयोजित पौष पार्बन मेले का जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रमों सहित विभिन्न प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गईं। प्रयागराज के चर्चित बैंड ग्रुप अजय बनर्जी की अगुवाई में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। कोलकाता की पार्श्व गायिका तान्या पाल चौधरी ने एक से बढ़कर एक गीतों की प्रस्तुति से समां बांध दिया। कार्यक्रम की थीम 'कैंसर के प्रति जागरुकता एवं रोकथाम' जिसका संचालन कमला नेहरू मेमोरियल अस्पताल की एचओडी डॉ. राधा रानी घोष ने किया। मेला में बंगाली व्यंजन, कपड़ों और गहने आदि के कई स्टाल लगाए गए थे। मेला में आए लोगों ने तरह-तरह की बंगाली ...