साहिबगंज, दिसम्बर 23 -- राजमहल, प्रतिनिधि। पौष अमावस्या पर शहर के वार्ड नंबर 6 स्थित मधुसूदन कॉलोनी मुक्ति धाम (शमशान घाट) परिसर में काली पूजा के मौके पर रविवार की देर शाम छोटे-छोटे बच्चों के बीच रिकॉर्डिंग डांस प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ अनुमंडलीय अस्पताल के प्रभारी उपाध्यक्ष डॉ उदय टुडू , साहिबगंज सदर अस्पताल के डॉ. सलखु चंद्र हांसदा ,बोरियो प्रभारी विनोद कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता भूदेव कुमार व अर्जुन कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काटकर शुभारंभ किया। मौके पर पाकुड़, बरहरवा, बिहार के कटिहार, मालदा, एवं शहर सहित प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न कलाकारों ने एक से एक मनमोहक नृत्य, ग्रुप डांस, डुएट आदि का मुशायरा पेश किया। निर्णायक मंडली के कुंदन कुमार, सनी कुमार के द्वारा सफल प्रतिभागियों को चयन किया गया। कमेटी के सदस्य एवं मुख्य...