बुलंदशहर, दिसम्बर 19 -- पौष अमावस्या के पावन अवसर पर नरौरा क्षेत्र के विभिन्न गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान कर पुण्य लाभ अर्जित किया। पौष अमावस्या का हिंदू धर्म में विशेष महत्व है, आस्था के चलते आसपास के गुन्नौर, बबराला, डिबाई, अलीगढ़, सासनी, अतरौली, बदायूं, चंदौसी सहित अन्य क्षेत्रों से श्रद्धालु स्नान को नरौरा के घाटों पर पहुंचे। नरौरा के गांधी घाट, बांसी घाट, नरवर गंगा घाट के अलावा राजघाट और रामघाट में मां गंगा के पवित्र जल में आस्था की डुबकी लगाई और धार्मिक अनुष्ठान संपन्न किए। दान-पुण्य, पूजा-अर्चना, कथा एवं अन्य धार्मिक कार्य भी संपन्न किए। हालांकि कड़ाके की ठंड के कारण गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं की संख्या अपेक्षाकृत कम रही, फिर भी स्थानीय एवं आसपास के क्षेत्रों से आए श्रद्धालुओं में विशेष उत्साह देखा गया। पूरे दिन गंगा घाट...