अमरोहा, अप्रैल 27 -- नगर के झम्मनलाल पीजी कॉलेज में पोषण अभियान जागरूकता कार्यक्रम के तहत शनिवार को संगोष्ठी का आयोजन किया गया। गृह विज्ञान की विभागाध्यक्षा डॉ. उर्वशी ने कहा कि शारीरिक वृद्धि और मानसिक विकास के लिए हमारे भोजन में पोषक तत्वों का होना जरूरी है। डॉ.उर्वशी ने चिंता जताई कि महिलाएं अपनी दिनचर्या में व्यस्त रहने के कारण खुद पर ध्यान नहीं देती हैं, जिस कारण वह कमजोरी की अवस्था तक पहुंच जाती हैं। इसलिए अपने आप पर ध्यान दें और अपने भोजन में विटामिन, प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट जैसे तत्वों से युक्त भोजन करें। एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. नीति शर्मा ने कहा कि हमारी शारीरिक क्षमता कम होने के कारण हम जल्दी ही बीमारी का शिकार हो जाते हैं। शारीरिक क्षमता बढ़ाने के लिए भोजन में पोषक तत्वों का होना अति आवश्यक है। प्राचार्या डॉ. शमा परवीन ने ...