रिषिकेष, जुलाई 8 -- राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय डोईवाला ने निशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया। जिसमें 250 से ज्यादा छात्र-छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें डेंगू से बचाव की निशुल्क दवाइयां का वितरण किया गया। मंगलवार को डोईवाला स्थित पब्लिक इंटर कॉलेज में स्वास्थ्य शिविर आयोजित हुआ। राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय डोईवाला की चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रियंका भारद्वाज ने कहा कि शरीर की प्रतिरोधक क्षमता हमें बीमारियों से लड़ने के लिए तैयार करती है। इसके लिए पौष्टिक भोजन के साथ पर्याप्त नींद की आवश्यकता होती है। उन्होंने छात्र-छात्राओं को फास्ट फूड से दूर रहने की बात कहते हुए कहा कि किसी भी रोग का स्वयं इलाज न करके चिकित्सा विशेषज्ञ के पास ही जाना चाहिए। डेंगू जैसी बीमारी हम अपने आसपास मच्छरों को पनपने न देकर रोक सकते हैं। सभासद गौरव मल्हो...