प्रयागराज, जुलाई 29 -- नैनी। युनाइटेड इंस्टिट्यूट ऑफ फॉर्मेसी एवं युनाइटेड कॉलेज ऑफ फॉर्मेसी, नैनी के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को करछना स्थित घोड़ेड़ीह प्राथमिक विद्यालय में एक स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम कॉलेज के डॉ. अनिल कुमार सिंह एवं कार्यक्रम अधिकारी मुकुल मौर्य के निर्देशन में संपन्न हुआ। इस अवसर पर विद्यालय के नौनिहालों को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के महत्व के बारे में बताया गया। उन्हें पौष्टिक एवं संतुलित आहार, साथ ही व्यक्तिगत स्वच्छता जैसे विषयों पर संवादात्मक एवं रोचक ढंग से जानकारी दी गई। कार्यक्रम में विद्यालय की प्रभारी प्रधानाध्यापक गीता राय सहित अन्य शिक्षकगण भी उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...