लखीसराय, अप्रैल 9 -- लखीसराय। शिशु के संपूर्ण मानसिक और शारीरिक विकास में पौष्टिक आहार की भूमिका महत्वपूर्ण होती है। जन्म का पहला छह माह में शिशु के लिए मां का दूध अमृत होता है। मां के दूध में मौजूद पोषक तत्व जैसे पानी, प्रोटीन, विटामिन, कार्बोहाइड्रेट मिनरल्स, वसा, कैलोरी शिशु को न केवल बीमारियों से बचाता है। उनमें रोग प्रतिरोधक क्षमता को भी बढ़ाता है। इसके साथ ही बच्चे की पाचन क्रिया भी मजबूत होती है। इसलिए मां के दूध को शिशु का प्रथम टीका कहा गया है। जो छह माह तक के बच्चे के लिए बेहद जरूरी है। छह माह के बाद बच्चे के सतत विकास के लिए ऊपरी आहार की भी जरूरत पड़ती है। मां का दूध सर्वोत्तम: जिला अपर मुख्य चिकत्सिा पदाधिकारी डॉ एके भारती की माने तो बच्चे के लिए मां के दूध के साथ पोषण से भरे आहार के बारे में लोगों को जानकारी दी जा रही है। घर औ...