नवादा, फरवरी 10 -- नवादा, हिटीप्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत जिले के सभी प्रखंडों में शुक्रवार को स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य जांच की गई। इस दौरान आवश्यक चिकित्सीय परामर्श, खान-पान, गर्भावस्था के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों से अवगत कराया गया। गर्भवती महिलाओं को आवश्यक दवाईयां भी दी गई। नारदीगंज सीएचसी में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. नवीन कुमार की अध्यक्षता में आयोजित शिविर में 203 गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य जांच हुई। खून की कमी से बचने के लिए संतुलित आहार और आयरन की गोली लेने की सलाह दी गई। गर्भवती महिलाओं को एक महीने की दवाइयां निःशुल्क उपलब्ध कराई गई। संस्थागत प्रसव, गर्भावस्था के दौरान होने वाले खतरे के गंभीर लक्षणों, परिवार नियोजन, वाहन सुविधा, जननी शिशु सुरक्षा योजन...