गुड़गांव, सितम्बर 19 -- सोहना। महिला एवं बाल विकास परियोजना विभाग इस वर्ष पौषण माह को स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत मनाएगा। अभियान की शुरुआत खंड के सभी 222 आंगनबाड़ी केन्द्रों पर एक पौधा मां के नाम लगाकर की गई। पौषण माह के दौरान बच्चे और गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच की जाएगी। महिला एवं बाल विकास परियोजना विभाग हर वर्ष की तरह इस बार भी पौषण माह मनाएगा। लेकिन इस बार देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर पौषण माह को स्वस्थ नारी, सहशक्त परिवार अभियान को नाम दिया गया है। उक्त अभियान की शुरुआत बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस से की गई। खंड के सभी 222 केंद्रों पर एक पौधा मां के नाम लगाते हुए अभियान की शुरुआत की गई है। इसके तहत आंगनबाड़ी केंद्रों पर आने वाले पांच वर्ष की उम्र वाले बच्चों से लेकर गर्भवती महि...