हरदोई, मार्च 8 -- सांडी। शराब का मनपसंद ब्रांड नहीं मिलने से नाराज लोगों ने ठेके के अन्दर सेल्समैन के साले को पीट दिया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गुरुवार की रात सुरसा थाने के सथरी निवासी सोनू राठौर, सवायजपुर निवासी सरोज और खतौली सवायजपुर निवासी गोविंद क्षेत्र के कुंदरौली गांव में एक बारात में शामिल होने आए थे। बताया कि तीनों युवक शराब पीने के लिए पड़ोस के जण्डैलपुरवा स्थित शराब ठेके पर पहुंचे। क्षेत्र के गांव ढोडपुर निवासी सेल्समैन अनुज ने बताया कि वह ठेके के बाहर खाना खा रहा था, जबकि कोतवाली शहर के लालपालपुर निवासी उसका साला सुमित ठेके के अन्दर शराब बेच रहा था। तीनों युवकों ने ठेके पर पहुंचकर सुमित से ब्रांडेड पौवा देने की मांग की। इस पर सुमित ने पौवा उपलब्ध नहीं होने की बात बताई। आरोप है कि इससे तीनों य...