नोएडा, अगस्त 2 -- इच्छुक कंपनियों को परियोजना के संबंध में जानकारी दी जाएगी और सुझाव प्राप्त किए जाएंगे निविदा जारी करने से पूर्व चार अगस्त को बैठक होगी 17 करोड़ रुपये का संयंत्र को लगाने पर खर्च आने का आकलन ग्रेटर नोएडा, कार्यालय संवाददाता। पौवारी गांव के गोशाला परिसर में बायोगैस संयंत्र लगाने की प्रक्रिया तेज कर दी गई है। इच्छुक कंपनियों को परियोजना के संबंध में आवश्यक जानकारी देने और उनके सुझावों को प्राप्त करने के लिए चार अगस्त को बैठक होगी। इस माह कार्य शुरू करने के लिए निविदा जारी किए जाने की उम्मीद है। पौवारी में बनने वाले बायो गैस संयंत्र की क्षमता 50 टीपीडी (टन प्रतिदिन) होगी। गोबर और अन्य अपशिष्ट को प्रोसेस करने से प्राप्त बायो सीएनजी गैस को बेचने से प्राधिकरण को जो कमाई होगी, उसे गोशाला के रखरखाव पर खर्च किया जाएगा। इससे गोवंशो...