नोएडा, मई 25 -- ग्रेनो प्राधिकरण ने आरएफपी निकालकर इच्छुक कंपनियों से प्रस्ताव मांगे जलपुरा गोशाला में संयंत्र लगाने के लिए मिट्टी के भराव का काम शुरू ग्रेटर नोएडा, कार्यालय संवाददाता। प्राधिकरण ने पौवारी गांव में नवनिर्मित गोशाला में बायो गैस संयंत्र लगाने की तैयारी तेज कर दी है। प्रस्ताव का अनुरोध (आरएफपी) निकालकर इच्छुक कंपनियों से 4 जून तक आवेदन मांगे गए हैं। रोजाना 50 टन प्रतिदिन क्षमता वाले इस संयंत्र को लगाने में लगभग 17 करोड़ रुपये खर्च होने का आकलन है। इसे चयनित कंपनी खुद वहन करेगी। जमीन प्राधिकरण द्वारा दी जाएगी। गैस बेचने से होने वाली कमाई में प्राधिकरण की हिस्सेदारी होगी। अधिकारी के मुताबिक निविदा प्रक्रिया पूरी होते ही काम शुरू करने की तैयारी है। वहीं, जलपुरा गोशाला में बायो सीएनजी संयंत्र लगाने के लिए चयनित कंपनी एस 3 फ्यूल क...