भागलपुर, सितम्बर 28 -- सुपौल, बिहार का सुपौल जिला आबादी और सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण होने के बावजूद रेलवे विकास की मुख्यधारा से अब तक दूर रहा है। लगभग 30 लाख की आबादी वाला यह जिला कोसी प्रमंडल का सबसे बड़ा जिला है। बड़ी संख्या में लोग रोजगार के लिए पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, गुजरात, महाराष्ट्र समेत देशभर में रहते हैं और पर्व-त्योहार पर ही घर लौटते हैं। ऐसे अवसरों पर यात्री संख्या बढ़ जाती है, लेकिन सीमित रेल सुविधाओं के कारण भारी असुविधा होती है। पिछले 5 महीने से वैशाली एक्सप्रेस ललितग्राम से स्पेशल ट्रेन के रूप में चल रही है, लेकिन इसका स्थाई विस्तार अब तक नहीं हुआ है। स्थानीय लोग मांग कर रहे हैं कि इसे जल्द स्थाई ट्रेन का दर्जा दिया जाए, ताकि जिलेवासियों राजधानी दिल्ली से नियमित और सीधा कनेक्टिविटी मिल सके। वर्तमान में दिल्ली, पंजाब, गुज...