संतकबीरनगर, सितम्बर 15 -- पौली, हिन्दुस्तान संवाद। पौली क्षेत्र के पचास गांवों में रविवार को भोर से दोपहर तक आठ घंटे विद्युत आपूर्ति ठप रही। इसके चलते लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। नाथनगर के पास मेन लाइन में आई खराबी के चलते विद्युत आपूर्ति बाधित होने से लोग उमस भरी गर्मी से बेहाल रहे। लोगों के दैनिक कार्य प्रभावित हुए। लगभग 12 बजे आपूर्ति बहाल हुई तो लोगों को राहत हुई। पौली क्षेत्र में रविवार को भोर में अचानक लगभग पच्चास गांवों की विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई। जिससे लोगो को काफी परेशानी उठानी पड़ी। लगभग चार बजे आचनक विद्युत आपूर्ति बन्द होने से विद्युत उपकेन्द्र चौराकला से सप्लाई होने वाले चौरा कला, घोरहट, मटिहना, रीठा, महेश्वरपुर, बेलघाट, परसहर, पचरा, पौली, दुल्हापार, चकिया, धौरहरा, गोविन्द गंज, चन्दौली माफी, नकही-नगुई, मड़पौना स...