रांची, मई 6 -- रांची। वेटिकन सिटी में पौलाइन चैपल में कॉन्क्लेव से पहले अधिकारियों-कर्मचारियों को मंगलवार को गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। यह शपथ पोप जॉन पॉल द्वितीय द्वारा 1996 में निर्धारित नियमों के अनुसार दिलाई गई। उद्देश्य नए पोप की चुनाव प्रक्रिया की पूर्ण अखंडता को बनाए रखना है। समारोह की अध्यक्षता कैमरलेंगे कार्डिनल केविन जोसेफ फैरेल ने की। इस दौरान कार्डिनल मंडल के सचिव, चिकित्सा कर्मी, तकनीकी स्टॉफ, स्विस गार्ड और अन्य सहायक कर्मचारी मौजूद रहे। सभी ने एक निर्धारित सूत्र का उच्चारण कर हस्ताक्षर किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...