कौशाम्बी, दिसम्बर 11 -- डीएम डॉ. अमित पाल ने गांव की समस्या-गांव में समाधान अंतर्गत गुरुवार को पौर कांशीरामपुर में ग्राम चौपाल लगाया। इस दौरान ग्रामवासियों की समस्याओं को सुनते हुए उन्होंने संबंधित अधिकारियों को शीघ्र निस्तारित करने के निर्देश दिए। चौपाल में उन्होंने गांव तक आने वाले संपर्क मार्ग के मरम्मत कार्य की प्रगति की जानकारी सहायक अभिंयता लो.नि.वि. से लिया। सहायक अभियंता ने बताया कि मरम्मत कार्य एक सप्ताह में पूर्ण करा लिया जाएगा। इसके बाद ग्रामीणों से पेंशन, व्यक्तिगत शौचालय, राशन, पुष्टाहार मिलने एवं आवास आदि योजनाओं से लाभान्वित होने की जानकारी प्राप्त करते हुए संबंधित अधिकारियों से कहा कि छूटे हुए सभी पात्र लोगों को शीघ्र लाभान्वित किया जाय। प्रभारी चिकित्साधिकारी व ए.एन.एम. से वी.एच.एस.एन.डी. सेशन, नियमित टीकाकरण एवं गांव में...