लखीमपुरखीरी, जून 26 -- छोटी काशी कॉरिडोर में सावन माह को देखते हुए स्टेशन रोड से शिव मंदिर तक रास्ते पर खड़ंजा लगाए जाने का काम शुरू कर दिया गया है। सावन माह को सिर्फ 15 दिन बचे हैं। ऐसे में छोटी काशी कॉरिडोर निर्माण में लगी कार्यदाई संस्था यूपीपीसीएल ने तीर्थ परिसर में मंदिर को आने जाने वाले रास्ते दुरुस्त करने शुरू कर दिए हैं। गुरुवार को शिव मंदिर के मुख्य गेट स्टेशन रोड से मंदिर तक पहुंचाने के लिए रास्ते को समतल कर उसे पर खड़ंजा लगवाए जाने का काम शुरू कर दिया गया है। ताकि सावन माह से पहले शिव भक्तों के लिए मंदिर आने-जाने के लिए दूर रास्ता दुरुस्त कर दी जाए। अभी तीर्थ परिसर में भी काम चल रहा है। पर्यटन विभाग के अधिकारियों ने कार्यदाई संस्था को निर्देशित किया था कि सावन माह से पहले तीर्थ कुंड का काम फाइनल कर दिया जाए जिससे उसमें जल भरा ज...