लखीमपुरखीरी, जुलाई 10 -- पौराणिक शिव मंदिर तक जाने वाले रास्ते का मरम्मत कार्य शुरू हो गया है। आठ जुलाई को 'हिन्दुस्तान ने 'बोले लखीमपुर खीरी अभियान के तहत छापा था-कब दुरुस्त होंगे कांवड़ मार्ग? इसमें हमने जिले के सबसे बड़े शिव आराधना के स्थल पौराणिक शिव मंदिर तक कांवड़ियों के पहुंचने के बदहाल रास्तों की खबर छापी थी। सभी कांवड़ मार्गों ही नहीं, मंदिर परिसर तक के जाने की सड़क भी जर्जर थी। गोला के शिव मंदिर तक भक्तों व कांवड़ियों को जाने वाला रास्ता आठ महीने से कच्चा और कीचड़ से भरा था। खबर छपने के बाद पर्यटन विभाग की कार्यदायी संस्था ने काम शुरू कर दिया है। कार्यदायी संस्था ने कांवड़ियों ने रास्ते को पक्का करने का काम शुरू कर दिया है। फिलहाल इस रास्ते पर खड़ंजा बिछा दिया गया है। इसी रास्ते पर ही अब कांवड़िया निकल सकेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान...