बस्ती, जनवरी 23 -- बस्ती। जिले के सदर तहसील क्षेत्र में स्टेशन रोड पर स्थित पौराणिक काली माता मंदिर के नजदीक शराब की दुकान खोले जाने पर स्थानीय लोगों ने आपत्ति दर्ज कराया है। पुजारी व स्थानीय लोगों ने तहसील दिवस पर शिकायती पत्र देकर शराब की दुकान को मंदिर से दूर करने की मांग की है। मंदिर के व्यवस्थापक पुजारी व संचालक संजय शुक्ला, प्रीती गुप्ता, पुष्पा देवी, पूनम गुप्ता, प्रमिला देवी के साथ दर्जनों महिलाओं ने शिकायती पत्र में लिखा है कि काली माता का मन्दिर ऐतिहासिक व धार्मिक दृष्टिकोण से उत्तर प्रदेश में महत्वपूर्ण स्थान रखता है। पुरातत्व विभाग के अनुसार वहां माता पार्वती का कनिष्ठा उंगली गिरी थी। उपरोक्त मन्दिर में आम जनमानस का हमेशा आराधना एवं पूजा-पाठ के साथ अन्य धार्मिक आयोजना होता रहता है, जिसमें महिलाएं, बच्चे, पुरूष व साधू-सन्तों का...