बांका, नवम्बर 2 -- बौंसी । निज संवाददाता पौराणिक दृष्टिकोण से अति महत्वपूर्ण मंदार पर्वत पर स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर का 25 वां स्थापना दिवस मनाया गया। शनिवार की शाम पापहरनी सरोवर में मंदार पर्वत की महाआरती की गयी। गुरुधाम से आए वेदज्ञ पंडित और बाल ब्रह्मचारी के वैदिक मंत्रोच्चार से पूरा मंदिर गुंजायमान हो गया । सुल्तानगंज के गंगा महाआरती के संजीव झा के नेतृत्व में पंडितो द्वारा महाआरती प्रस्तुत किया गया। महिला श्रद्धालुओं ने मंदार के पापहरणी में आकर्षक रंगोली बनाकर दीपमाला सजाई। यजमान बने राजाराम अग्रवाल एवं उनकी धर्मपत्नी नीता अग्रवाल के द्वारा द्वारा वैदिक कार्यक्रम किया गया। पंडित भवेश झा ने बताया एकादशी के दिन पर्वत राज मंदार की महाआरती करने से समस्त देवी देवताओं की पूजा एक साथ होती है। पापहरनी सरोवर लक्ष्मी नारायण मंदिर को आकर्षक ल...