हरिद्वार, नवम्बर 12 -- डीएम मयूर दीक्षित ने बुधवार को पौराणिक तीर्थ भीमगोड़ा कुंड का निरीक्षण कर अधिकारियों को इसके जीर्णोद्धार के निर्देश दे दिए। उन्होंने एचआरडीए के अधिकारियों से कहा कि कुण्ड परिसर के सौंदर्यकरण के लिए प्रभावी कार्ययोजना तैयार की जाए ताकि पौराणिक स्थल का महत्व भी बना रहे। डीएम ने भीमगोड़ा कुंड के निरीक्षण के दौरान स्थानीय लोगों से इसके रखरखाव, सफाई व्यवस्था इत्यादि की जानकारी ली। उन्होंने संबंधित अधिकारियों के साथ भी चर्चा की। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि हमारी पौराणिक धरोहर को संजोने के साथ ही बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने कुण्ड परिसर तथा उसके आसपास से अतिक्रमण, अवैध पोस्टर, बैनर और अवैध होर्डिंग्स तत्काल हटाने के निर्देश नगर निगम को दिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एच...