बस्ती, जुलाई 30 -- महादेवा। क्षेत्र के बेहिल गांव में स्थित पौराणिक बाबा बेहिलनाथ मंदिर पर पर्यटन विभाग ने सुंदरीकरण का कार्य कराया, लेकिन मंदिर तक पहुंचने के लिए चार रास्तों में से तीन रास्तों की स्थिति बहुत ही खराब है। महादेवा मुंडेरवा मार्ग से बेहिल मंदिर तक जाने के लिए सीधा रास्ता है। यह रास्ता पूरी तरह से टूट चुका है। पिछले कई वर्षों से इस टूटी सड़क की सुधि किसी ने नहीं ली। बाबा बेहिलनाथ शिव मंदिर श्रद्धालुओं के आस्था का केंद्र है। सैकड़ों से अधिक संख्या में आस्था से जुड़े लोग पूजा करने यहां रोजाना आते हैं। मंदिर तक पहुंचने के लिए मार्ग एवं मंदिर परिसर में जल निकासी की व्यवस्था ठीक नहीं है। मंदिर परिसर में नाली का निर्माण कार्य नहीं कराया गया है। इस कारण मंदिर परिसर में गंदा पानी फैला रहता है। बेहिल निवासी ग्रामीण फूलचंद्र, महेंद्र म...