दुमका, नवम्बर 20 -- रामगढ़, प्रतिनिधि। रामगढ़ प्रखंड अंतर्गत बड़ी रन बहियार ग्राम में पौराणिक कार्तिक मेला का आयोजन में स्थानीय विधायक डॉ लुईस मरांडी ने पहुंचकर कार्तिक मंदिर में दर्शन पूजन की। इस अवसर पर लगने वाला मेला का भ्रमण कर लोगों से मुलाकात की विधायक को अपने बीच पाकर लोगों में काफी खुशी देखी गई। लोगों ने जगह-जगह पर उनके साथ सेल्फी और फोटो भी लिया। स्थानीय कार्यकर्ताओं और लोगों से मिलकर पंचायत की समस्याओं पर भी विचार विमर्श किया। लोगों ने स्थानीय समस्याओं में खासकर के पीसीसी पथ निर्माण की मांग और चापाकल की मांग रखी। इस अवसर पर पूजा समिति मेला समिति के सदस्यों से मिलना हुआ। विधायक के साथ मौके पर रामगढ़ के प्रमुख सह प्रखंड अध्यक्ष बाबूलाल मुर्मू, अशोक बेसरा, वेटका सोरेन, राजीव जायसवाल, उत्तम मंडल, रिंकु मंडल, दीपक अग्रवाल, सिकंदर कुं...