चक्रधरपुर, मई 23 -- चक्रधरपुर।चक्रधरपुर प्रखंड के केनके पंचायत के सरजमहातू में आयोजित तीन दिवसीय छऊ नृत्य के दौरान कालाकारों द्वारा पौराणिक कथाओं पर आधारित छऊ नृत्य प्रस्तुत कर रहे है। सरजमहातू गांव के ताल साई और परम साई के कलाकारों द्वारा पौराणिक कथाओं पर आधारित महिषासूर मर्दन, गणेश बंदना प्रस्तुत कर रहे है। वहीं छऊ नृत्य देखने के लिए आस पास के ईलाकों से बड़ी संख्या में दर्शक पहुंच रहे है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...