मधुबनी, दिसम्बर 12 -- बेनीपट्टी, निज प्रतिनिधि। पर्यटन एवं कला संस्कृति मंत्री अरूण शंकर प्रसाद का बेनीपट्टी में गुरूवार की संध्या भव्य स्वागत किया गया। सीतामढ़ी से लौटने के क्रम में वे बेनीपट्टी में रूके थे, जहां भाजपा के जिला प्रवक्ता गिरिधारी झा ने उन्हें पाग-डोपटा से सम्मानित किया। संक्षिप्त ठहराव में उन्होनें उपस्थित लोगों को आश्वस्त किया कि पर्यटन के क्षेत्र में रोजगार के कई सुनहरा अवसर सृजन होने की संभावनाएं बनती है। इसलिए सभी पौराणिक एवं ऐतिहासिक स्थलों का जीर्णोद्धार कर विकास किया जाएगा। जो धार्मिक स्थल पर्यटकों के लिए महत्वपूर्ण होगा उसे रामायण सर्किट से जोड़ा जाएग ताकि पर्यटक इस तरफ आकर्षित हों और बिहार को गहराई से समझ सके। स्वागत के समय बेनीपट्टी के पूर्व प्रमुख नित्यानंद झा,भाजपा नेता प्रो भवानंद झा, मुख्य पार्षद पति रूपण साह, ...