उत्तरकाशी, फरवरी 12 -- धार्मिक, ऐतिहासिक एवं पौराणिक गंगानी वसंतोत्सव (कुंड की जातर) मेले का पारंपरिक परंपरानुसार बुधवार को रंगारंग आगाज हो गया है। बुधवार को विधिवत पूजा-अर्चना के बाद विधिविधान के साथ बाबा बौखनाग की डोलियों के सानिध्य में पूर्व विधायक केदार सिंह रावत, जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण एवं बाबा बौखनाग के पश्वा ने रीबन काट कर मेले का शुभारंभ किया। संक्रांति से शुरू होने वाला यह तीन दिवसीय गंगानी वसंतोत्सव 14 फरवरी तक चलेगा। इस दौरान मेले में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किये जायेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...